शिक्षकों की समस्याओं का समाधान हुए बिना डिजिटलाइजेशन के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, विकास खंड -शिवपुर तथा विकास खंड- बलहा के द्वारा दिया गया ज्ञापन।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा पूर्व में महानिदेशक स्कूल शिक्षा, सचिव, बेसिक शिक्षा एवं अन्य उच्च अधिकारियों को दिए गए वर्षो से लंबित शिक्षकों के 22 सूत्रीय मांग पत्र एवं डिजिटाइजेशन में आ रही समस्या के समाधान के बिना शिक्षक कदापि डिजिटलाइजेशन के पक्ष में नहीं है।
जनपद-बहराइच के संपूर्ण विकास खंडों में खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से इस हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिए जाने के क्रम में आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, विकास खंड- शिवपुर के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष शिवपुर/जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा के निर्देश पर अजय कुमार वर्मा- कार्यकारी अध्यक्ष तथा योगेश कुमार त्रिपाठी-महामंत्री शिवपुर के नेतृत्व में सैकड़ों को संख्या में शिक्षक तथा शिक्षिकाओं की उपस्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी, शिवपुर जगन्ननाथ यादव को ज्ञापन सौंपा।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विकास खंड-बलहा के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष डी.डी.पटेल तथा ब्लॉक महामंत्री जितेंद्र नाथ पाठक के नेतृत्व में ब्लॉक संगठन मंत्री अमित कुमार पांडेय,ब्लॉक कोषाध्यक्ष अवनीश कुमार त्रिपाठी तथा सैकड़ो की संख्या में शिक्षक,शिक्षिकाओं की उपस्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी,बलहा विभा सचान को ज्ञापन सौंपा।जब तक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा पूर्व में दिए गए शिक्षकों की 22 सूत्रीय मांगों पर विचार करके उनका सम्यक निराकरण नहीं किया जाता है, साथ ही डिजिटलाइजेशन में आ रही समस्याओं को विभाग द्वारा दूर नहीं किया जाता है तब तक सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं पंजिका के डिजिटलाइजेशन का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।यदि इस हेतु किसी भी शिक्षक अथवा शिक्षिका का वेतन बाधित किया जाता है तो राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, विकास खंडों से लेकर जनपद स्तर तक प्रखर आंदोलन को बाध्य होगा।ज्ञापन कार्यक्रम में दोनों विकास खंडों में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक तथा शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।