मामूली बारिश ने खोली ,ग्राम कुरसहा के विकास कार्यों की पोल,गलियों में हुआ जल भराव।
अमृत स्वरूप/विशेश्वरगंज/बहराइच
ब्लाक विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरसहा के मजरा मधिनगरा में किए गए विकास कार्यों की पोल मार्च माह में हुई मामूली बारिश ने खोल कर रख दी है।शनिवार व रविवार को हुई थोड़ी सी बारिश से हर गली व मोहल्लों में जल भराव की समस्या देखने को मिली । ग्राम पंचायत में प्रधान के द्वारा किस तरह विकास की गंगा बहाई जा रही है इसका ज्वलंत उदाहरण कुरसहा से मधिनगरा सम्पर्क मार्ग बयां कर रहा है । सड़के पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी है, जिससे लोगो को चलना दुश्वार हो गया है ।स्थानीय लोगो की माने तो जब भी थोड़ी सी बरसात होती है तो गाँव की सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो जाती है, न तो गाँव मे सड़के सही है न ही नाली लेकिन जब वोट लेने की बात आती है , तो ग्राम प्रधान द्वारा बड़े बड़े वादे तो किये जाते है लेकिन कुर्सी मिल जाने के बाद लोगो का परेशानी से कोई मतलब नही रहता। सरकार विकास कार्य को लेकर बड़े बड़े वादे तो करती है लेकिन उन्ही के कुछ जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी भूल जाते है । ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति तो सरकार ने कर रखा है,लेकिन ये कर्मचारी केवल सरकारी मानदेय लेते नजर आते है।ग्राम पंचायत में व्याप्त गंदगी इसका खासा उदाहरण है। ग्राम सभा मे न तो ग्राम पंचायत अधिकारी का आना होता है न ही सफ़ाई कर्मी का ऐसे में विकास कार्य हो तो कहां से।