दबंगों ने जबरन जोत ली, गरीब के हिस्से की जमीन
विशेश्वरगंज/बहराइच।जेपी गोस्वामी।
बहराइच जिले के थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सभा पटना के मजरा अंकोलावा के निवासी दिनेश चंद्र के हिस्से की जमीन दबंग अवधेश तिवारी और कृष्ण मोहन उपाध्याय ने जोत रखी है ।जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है ।जिसमें चकबंदी अधिकारी को बहराइच द्वारा लेखपाल को आदेशित किया जा चुका है, कि मौके की पैमाइश कर दिनेश चंद्र की जमीन उन्हें दिलाई जाए, परंतु लापरवाह लेखपाल महेंद्र सिंह लगभग डेढ़ वर्षो से प्रार्थी को आजकल कह कर टालते रहते हैं, ऐसे में प्रार्थी लेखपाल की विपक्षी लोगों से मिली भगत होने के कारण प्रार्थी तंग आकर आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।