सी-विजिल ऐप पर दर्ज की जा सकती आदर्श आचार संहिता उल्लंघन सम्बन्धी शिकायत।
संवाददाता बहराइच/सूरज कुमार तिवारी।
बहराइच 28 मार्च। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता के उल्लघन सम्बन्धी समस्त शिकायते दर्ज कराने हेतु सी-विजिल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होनें बताया कि नागरिकों द्वारा सी-विजिल ऐप को मोबाईल पर डाउनलोड कर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन सम्बन्धी शिकायतों को किसी भी समय दर्ज किया जा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल ऐप पर प्राप्त शिकायतों को 100 मिनट के अन्दर निस्तारित किये जाने का प्राविधान निर्धारित किया गया है।