आखिर क्यों पीआरडी गार्ड करना चाहते हैं लोकसभा चुनाव का बहिष्कार और आमरण अनशन।
अमृत स्वरूप बहराइच/सूरज कुमार तिवारी।
आज युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के कुछ गार्ड जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन देने के लिए जिला कलेक्टर परिषद में उपस्थित हुए। पीआरडी जवानों की ड्यूटी पूर्व में लगभग 80% ऑनलाइन लगाई जाती थी । माह जनवरी में लखनऊ मुख्यालय से आदेश था कि जिलाधिकारी महोदय से अनुमोदन कराकर सभी जवानों को शत प्रतिशत ड्यूटी पर लगाया जाए लेकिन माह अप्रैल 2024 आते-आते ड्यूटी घटाकर आधी कर दी गई। जिससे जवानों के ऊपर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।जवान अगले माह में अपने बच्चों का एडमिशन कैसे कराएगा क्योंकि जवान के पास कोई अन्य आर्थिक जरिया भी नहीं है। अपनी इसी समस्या के समाधान के लिए आज जिला मजिस्ट्रेट को पीआरडी गार्ड ने ज्ञापन सोपा सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। वही पीआरडी गार्ड से पूछे जाने पर कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो उनके आगे की रणनीति क्या है तो गार्ड्स ने बताया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और आमरण अनशन करेंगे