मतदाता पर्ची व पहचान पत्र वितरण कार्य की डीएम ने की समीक्षा वेबकास्टिंग कार्य की तैयारियों का भी लिया जायजा।
अमृत स्वरूप बहराइच /सूरज कुमार तिवारी।
बहराइच 03 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रकिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जनपद में मतदान प्रकिया का वेबकास्टिंग कराये जाने की तैयारियों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वेबकास्टिंग के लिए चिन्हित मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों की सूची दो दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होनें इस सम्बंध में उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी को निर्देश दिया कि आयोग की मंशानुसार वेबकास्टिंग कराये जाने के दृष्टिगत कैमरों व प्रशिक्षित मैन पावर इत्यादि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करा लें। डीएम ने उप जिलाधिकारियों से मतदाता पर्ची व मतदाता पहचान पत्र वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि शत प्रतिशत मतदाता पर्ची व मतदाता पहचान पत्र का वितरण सुनिश्चित कराये ताकि मतदान प्रतिशत प्रभावित न होने पाये। उन्होनें निर्देश दिया कि इस कार्य की नियमित समीक्षा करते रहे आवश्यकतानुसार सक्षम स्तर से पत्राचार भी करते रहे। समीक्षा के दौरान जिस स्तर पर मतदाता पर्ची व मतदाता पहचान पत्र वितरण में उदासीनता व लापरवाही पायी जाय सम्बन्धित कार्मिक को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए उच्च स्तर पर अवगत कराया जाय। इसके अलावा निर्वाचन से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, सीआरओ डॉ देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, नानपारा अश्वनी पाण्डेय, कैसरगंज पंकज दीक्षित, महसी अखिलेश कुमार सिंह, पयागपुर दिनेश कुमार, मोतीपुर (मिहींपुरवा) संजय कुमार, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।