गोण्डा शनिवार को आए यूपी बोर्ड इंटर हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में गरीब किसानों के बेटे बेटियों ने अच्छे अंक लाकर परिवार क्षेत्र और संस्थान का नाम रोशन किया इसी क्रम में गोंडा Acme the clntre of excellence डूमरियाडीह ब्लाक वजीरगंज वकील कुआं की बारहवीं की छात्रा कशिश गुप्ता निवासी डुमरियाडीह वकील कुआं कस्बा की छात्रा कशिश गुप्ता ने 93%अंक अनुराग गुप्ता ने 94%अंक संदीपगुप्ता ने 92%अंक, मुस्कान गुप्ता ने 91%अंक, वही हाईस्कूल में आयूष गुप्ता 95%अंक हासिल करके व दिवाकर गुप्ता ने 91%अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता व विद्यालय के गुरुजनों के साथ इलाके का नाम रोशन किया वहीं संस्थान प्रबंधन ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रतिभा संसाधन के मोहताज नहीं होते हैं जुनून और कठिन परिश्रम से मंजिल हासिल की जाती है उन्होंने सभी प्रतिभाशाली छात्र व छात्रों के उज्जवल भविष्य के कामना की साथ में अवध केसरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख ठाकुर नीरज सिंह व विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने छात्र व छात्रोंओ को किया सम्मानित