ईवीएम का द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन सम्पन्न।
अमृत स्वरूप बहराइच।
बहराइच 01 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र बहराइच में जिलाधिकारी मोनिका रानी व सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में 56-बहराइच (आ ज.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाहित विधानसभा क्षेत्रों 282-बलहा, 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी व 286-बहराइच के बूथवार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का द्वितीय रेण्डमाइज़ेशन का कार्य सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, नानपारा अश्वनी पाण्डेय, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, प्रभारी ईवीएम कमला शंकर, सहायक निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी, भाजपा से बैजनाथ रस्तोगी, सपा से चन्द्रकांत, बसपा से धमेन्द्र कुमार, भारतीय आवाम पार्टी (राष्ट्रीय) राजेन्द्र सिंह, राष्ट्र धारक दल के रोशन लाल नाविक, निर्दलीय प्रत्याशी जगराम, जर्नादन गोंड व रमेश बाल्मीकी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।