रायबरेली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने फिरोज़ गांधी का नाम लेकर अपने प्रतिद्वंदी राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला। अखिलेश यादव को लेकर भी दिया बयान।
जो पोता अपने दादा का नहीं हो सकता… दादा को दादा नहीं मानते तो रायबरेली को दादा और दीदी कैसे मान लेंगे, ये पूरा देश जानता है। चुनावी दादा, चुनावी दादी, चुनावी रिश्ता मानने के लिए राहुल गांधी रायबरेली आए हैं: दिनेश प्रताप सिंह बीजेपी।