नगर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का डीएम ने किया भ्रमण मतदाता पर्ची वितरण कार्य का लिया जायजा।
शत प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण करने के बीएलओ को दिये निर्देश।
अमृत स्वरूप बहराइच।
बहराइच 06 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत शत प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 286-बहराइच के मतदान केन्द्र आदर्श संस्कृता आयुर्वेद महाविद्यालय काजीकटरा के बूथ संख्या 51 व 52 तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (जिला कुष्ठ चिकित्सा कार्यालय) पानी टंकी सलारगंज के बूथ संख्या 43 का निरीक्षण कर मतदाता पर्ची वितरण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं से पर्ची वितरण का फीडबैक भी प्राप्त किया। डीएम ने बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी दो दिवस के अन्दर शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित कराये ताकि मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की सुविधा न हो।
डीएम ने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पर्यवेक्षकों सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में दो दिवस के अन्दर शत प्रतिशत मतदाता पर्चियों का वितरण सुनिश्चित कराये अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में संघन भ्रमण कर शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित कराये।