उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आयोजित सपा की चुनावी जनसभा में सपा मुखिया के पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आयोजित सपा की चुनावी जनसभा में सपा मुखिया के पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई। सुरक्षा-व्यवस्था में लगी पुलिस कर्मी भी भीड़ को काबू नहीं कर सके। अखिलेश को देखने के लिए भीड़ इस कदर आगे बढ़ी कि वहां लगी बैरीकेडिंग तक तोड़ डाली।इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां भांजनी शुरू कर दी। इस दौरान दो कार्यकर्ताओं को भी चोट लगी। भीड़ के बेकाबू होने और उन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है।खीरी जिले के कस्ता में गुरुवार को चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे।अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर आसमान में दिखाई दिया तो लोग उत्साहित हो उठे। भीड़ ने हूटिंग शुरू कर दी। जैसे ही अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर चढ़े तो सपा प्रमुख के समर्थन में नारेबाजी शुरू हो गई और उत्साहित लोग मंच की तरफ बढ़ने लगे। भीड़ इस कदर बेकाबू हो गई कि वहां लगी बैरीकेडिंग भी तोड़ डाली। पुलिस भीड़ को काबू करती रही लेकिन असफल रहे। बैरीकेडिंग टूटने के बाद कई कार्यकर्ता जमीन पर गिर गए। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को धकियाते हुए लाठियां भांजनी शुरू कर दी। पुलिस की लाठीचार्ज में भगौतीपुर निवासी सुधीर यादव व सीतापुर जिले के भगवंतपुर निवासी अभय यादव को चोट लग गई। मौजूद लोग उन्हें पास में खड़ी एंबुलेंस तक ले गए। जहां उनका उनको पट्टी की गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लखीमपुर खीरी में आयोजित सपा की चुनावी जनसभा में सपा मुखिया के पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई। pic.twitter.com/yPCte2fLFB
— Amrit swaroop (@amritswaroop24) May 10, 2024