आयोग द्वारा नामित प्रेक्षकों के जारी हुए मोबाइल नम्बर।
अमृत स्वरूप बहराइच।
बहराइच 02 जून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक नामित कर दिये गये हैं। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284-मटेरा व 286-बहराइच के लिए आई.ए.एस. अधिकारी अनिल राज राय को प्रेक्षक नामित किया गया है। प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 9336643866 है तथा प्रेक्षक के लाईज़निंग आफिसर सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी का मोबाइल नम्बर 9717279623 है। इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) व 283-नानपारा हेतु आई.ए.एस. अधिकारी अमनदीप बंसल को प्रेक्षक नामित किया गया है। प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 9118348171 है तथा लाईज़निंग आफिसर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह का मोबाइल नम्बर 7518024026 है।
इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285-महसी तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 कैसरगंज (आंशिक) अन्तर्गत 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज के लिए एस.सी.एस. अधिकारी सुश्री रूपश्री के. को प्रेक्षक नामित किया गया है। प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 9125336561 है तथा लाईज़निंग आफिसर सहायक अभियन्ता, उ.प्र. लघु उद्योग निर्माण निगम लिमिटेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी का मोबाइल नम्बर 9450531248 व सिंचाई निर्माण मण्डल, कल्पीपारा बहराइच श्रीमती विजय लक्ष्मी अम्बेडकर का मोबाइल नम्बर 9305381719 है। सभी प्रेक्षकगण लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में हठरे हुए हैं।