
बिजली की कटौती के विरोध में बहराइच जागरण मंच की कोर टीम की बैठक घसियारीपुरा स्थित कार्यालय पर हुई।
अमृत स्वरूप बहराइच।
भीषण गर्मी में विद्युत विभाग द्वारा बहराइच नगर में घोषित बिजली की कटौती के विरोध में बहराइच जागरण मंच की कोर टीम की बैठक घसियारीपुरा स्थित कार्यालय पर हुई । इस बैठक की अध्यक्षता बहराइच जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता ने की ।इस बैठक में युवा शाखा के जिला अध्यक्ष अभय शर्मा ने कहा की एक तरफ इतनी भीषण गर्मी है की चारों तरफ हाहाकार है, दूसरी तरफ विद्युत विभाग लगातार अघोषित कटौती कर रहा है , स्थिति यह है एक दिन में नगर के घसियारी पूरा में 6_6 घंटे बिजली गायब रहती है, जब इस बारे में सब स्टेशन पर बात करो तो वह लोग लोकल फाल्ट कहकर उसको सुधारने की बात कहते हैं परंतु कटौती उसके बाद भी बंद नहीं हो रही, जिसकी वजह से से महिलाएं , छोटे-छोटे बच्चे एवं वृद्ध व्यक्ति बहुत परेशान है, और इस गर्मी की वजह सेउनकी तबीयत भी लगातार खराब हो रही है, जबकि विभाग में इस कटौती को लेकर कोई ठोस योजना अभी तक नहीं धरातल पर नही दिख रही है , जिसको लेकर के मोहल्ले के लोगों में बहुत रोष है।बहराइच जागरण मंच के जिला महासचिव सुनील त्रिपाठी ने कहा हम्जापुरा मोहल्ले में बिजली विद्युत कटौती लगातार हो रही है और यहां पर बच्चे और वृद्ध परेशान हो रहे है ।बहराइच जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद पासवान ने विद्युत कटौती को लेकर सड़क पर आंदोलन करने की बात कही।इस इस बैठक में यह निर्णय हुआ की यदि विद्युत कटौती में सुधार शीघ्र ही नहीं हुआ तो एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को देगा और उनसे मांग करेगा नगर में बिजली सप्लाई को सुचारू रूप से चलने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें !