अमृत स्वरुप/न्यूज एडिटर अमरनाथ शास्त्री गोण्डा
विद्युत उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस, किया आभार व्यक्त
गोंडा। जिले के विकास खंड वजीरगंज स्थित तमाम क्षेत्रों में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते यहां के उपभोक्ता भारी समस्याओं से जूझ रहे थे। यहां की विद्युत सप्लाई ये आया वो गया बनकर रह गया था। खासकर वजीरगंज बाजार के साथ ही झिलाही रोड स्थित ग्राम भगोहार मे विद्युत व्यवस्था काफी बदहाल थी। मगर अवर अभियंता शिवकुमार के आते ही विद्युत विभाग में भारी सुधार आ गया है। प्रचंड गर्मी में विद्युत सप्लाई की आपूर्ति को सुधार कर इन्होंने जो मानवता का मिशाल दिया है वो काबिले तारीफ है।
विद्युत विभाग की बात करें तो विकास खंड वजीरगंज में विभगीय कर्मचारियों की लापरवाही चरम पर थी। यहां डुमरियाडीह फीडर से जुड़े तमाम गांव में विद्युत सप्लाई न के बराबर थी। इस फीडर से जुड़े जमादार पुरवा, बौगड़ा व भगोहर आदि गांवों के लोग विद्युत आपूर्ति के चलते भारी दुश्वारियों से जूझ रहे थे। झिलाही रोड स्थित ग्राम भगोहार की विद्युत तारें मौत को दावत दे रही थी। यहां की विद्युत सप्लाई आए दिन ध्वस्त हो जाया करती थी। यहां के उपभोक्ताओं ने कई बार इसके सुधार के लिए एसडीओ के साथ डुमरियाडीह फीडर पर तैनात कर्मचारियों को अवगत कराया था मगर वो हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। परिणाम स्वरूप यहां के उपभोक्ता जान हथेली पर रखकर जर्जर तारों के नीचे से गुजरते रहे।
उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता ने दी मानवता की मिशाल
बताते चलें कि विद्युत उपभोक्ताओं की बढ़ती समस्याओं को देख उपखंड अधिकारी विकास चंद्र यादव व अवर अभियंता शिवकुमार हरकत में आ गए। ग्राम भगोहार की विद्युत सप्लाई डुमरियाडीह फीडर से हटाकर वजीरगंज बाजार से सटे ओझा पुरवा फीडर से कर दिया गया। गौरतलब हो इस फीडर की बागडोर अवर अभियंता शिवकुमार के हाथों में सौंप दी गई। यहां की बागडोर संभालते ही अवर अभियंता शिवकुमार ने सर्व प्रथम विद्युत उपभोक्ताओं की दुश्वारियों को विद्युत उपखंड अधिकारी विकास चंद्र को अवगत कराया। बता दें कि विद्युत उपभोक्ताओं को सारी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए उपखंड अधिकारी विकास चंद्र यादव ने शिव कुमार को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया, फिर क्या था अवर अभियंता शिवकुमार ने सर्व प्रथम कर्मचारियों को भागोहर की विद्युत लाइन को मुरम्मत करने का आदेश दिया, यहां अधिक लोड देखते हुए 63 केवीए ट्रांसफार्मर के साथ ही 25 केवीए का एक और ट्रांसफार्मर लगवाया गया है। इसके साथ ही थ्रीफेस केबिल को भी दौड़ाया जा रहा है। इतना ही नहीं वजीरगंज कस्बे में लगा 250 केवीए का ट्रांफार्मर आए दिन जल जाता था, उसकी जगह 400 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया है। विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर अवर अभियंता ने बताया है कि उपभोक्ताओं की दुश्वारियों को बढ़ाने वाले कर्मचारियों को कदापि नही बक्शा जायेगा। उपभोक्ताओं की हर संभव मदद के लिए हम सदैव तैयार रहेंगे।