ब्लैक सॉड छुट्टा मवेशियो का राजा के आगे पालिका नतमस्तक
दहशत से दुकानदार रहते है खौफजदा, कई राहगीरो को मौत की दहलीज तक पहुंचाने का है जिम्मेदार
अमृत स्वरुप न्यूज ब्यूरो
नवाबगंज/ गोण्डा
छुट्टा मवेशियों के राजा दबंग ब्लैक सॉड नवाबगंज बाजार में आतंक का कारण बना हुआ है। खलिहान छोड़कर बाजार में इसके आते ही दुकानदार पूरी तरह सतर्क हो जाते है।दुकानदार सतर्क ना हो जाए तो उनके दिनभर की मेहनत पर मिनटो मे पानी फिर जाता है। ब्लैक सांड के आतंक का आलम तो यह है की राहगीर देखते ही रास्ता बदल देते हैं। कुछ दुकानदारों ने छुट्टा मवेशियों के राजा को पकड़वाने के लिए
मौखिक रूप से चंदे की घोषणा की है। पालिका प्रशासन से कई बार मौखिक शिकायत करने के बाद भी नगर नवाबगंज में छुट्टा मवेशियों और खूंखार सांडो की भरमार है। शाम होते ही नगर के सभी चौराहे साडो से भर जाते है। इन सांडो ने दर्जनों की संख्या में राहगीरो को चोटिल करके अस्पताल तक पहुंचा दिया है। कुछ के तो साडो का खौफ दिलो मे बैठ गया है। लेकिन पालिका प्रशासन को नगर मे सांडो का आतंक नहीं दिखाई देता है। अधिशासी अधिकारी को ना तो नगर की समस्याओं की फिक्र है। ना तो राहगीरो की दर्द का एहसास। शायद पालिका प्रशासन को ब्लैक सॉड से किसी दिन होने वाले बडे हादसे का इन्तजार है।