अमृत स्वरुप न्यूज ब्यूरो गोण्डा
नगरवासी,इनके कृत से है पस्त।
मनकापुर गोन्डा,मनकापुर नगर पंचायत क्षेत्र मे शुद्ध पीयेजल जल को लेकर कई महीनो से लेकर हाहाकार मचा हुआ है। स्थित ऐसी बनी हुई है कि समूचे नगर क्षेत्र मे कभी महामारी
फैल सकती है जिसके कारण कई
जाने जा सकती है। नगर वासियों ने
इसकी शिकायत कई बार अपने नगर पंचायत अध्यक्ष से की परन्तु इस शिकायत से उनका कुछ भी लेना देना नही ,जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष का चयन नगरवासीयों ने जनसमस्याओं के मुद्दो को हल करने के लिए चयन किया था,नाकि समस्या को उत्पन्न करने के लिए। आखिर ऐसा क्यों कर रहे है नगर पंचायत अध्यक्ष उसके पीछे अहम
कारण है नगर अध्यक्ष का चयन व्यक्ति के काबलियत पर नही अपितु सासंद के कृपा से जो कोई अध्यक्ष पद पर पहुंचे हैं। लेकिन सवाल यह उठता है । चयन प्रक्रिया के बाद नगर विकास व नगर की जनसमस्याओं के लिए सीधे नगर पंचायत अध्यक्ष जिम्मेदार पाया जाता है। जिस जिम्मेदारी से विमुख
होकर कार्य कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सोनी। ऐसा भी नही की सुंदर एंव वेहतरीन कार्य पर सासंद जी ने इनके ऊपर रोक लगा रक्खी है। सांसद गोंडा ने जब इतनी स्वतंत्रता नगर पंचायत अध्यक्ष को ईमानदारी से कार्य करने के लिए दे रखी है तो फिर किसी भी अव्यवस्था पर नगर पंचायत अध्यक्ष की सीधी जिम्मेदारी बनती है। प्रश्न यह उठता हैकि नगर पंचायत अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी कब समझेगे,कब खुलेगी कुंभकर्णी नींद जिनके कार्यविधि के
खिलाफ नगर वासियों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर
कार्यवाही की मांग की है।