
अमृत स्वरुप न्यूज ब्यूरो गोण्डा
नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र के लिदेहना ग्रंट गांव में चुनाव के दौरान आयोजित बैठक में गोंडा सांसद कीर्ति वर्धन सिंह से लोगों ने गांव में साधन सहकारी समिति द्वारा किए जा रहे राशन वितरण में अनियमितता और घोटाले की शिकायत की थी साथ ही गांव के किसी व्यक्ति के नाम सरकारी राशन की दुकान कराने की मांग भी की थी। उस समय सांसद ने चुनाव के बाद समस्या का समाधान करने का वादा लोगों से किया था।
इसी वादे को पूरा करने के लिए रविवार को सांसद प्रतिनिधि कमलेश पांडे गांव में स्थित साधन सहकारी समिति पर पंहुचे जहां पहले से ही मौजूद भारी संख्या में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। लोगों की भारी संख्या देखकर गदगद सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि मैं आज वादा पूरा करने आया हूं। सबसे पहले उन्होंने चुनाव में अभूतपूर्व सहयोग और जीत के लिए लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सांसद गोण्डा सदैव आपके हर सुख-दुःख में खड़े है। उन्होंने कहा कि जनकल्याण से संबंधित किसी भी प्रकरण में हीलाहवाली और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू राजभर ने केंद्र और प्रदेश सरकार एवं सांसद गोण्डा का जमकर बखान किया।
इसके बाद सांसद प्रतिनिधि ने पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार की मौजूदगी में राशन का वितरण कराया। उन्होंने कहा कि जल्द ही राशन वितरण के लिए दुकान का चयन कराया जायेगा। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह अंकित, प्रधान प्रतिनिधि कृष्णा चौहान, गिरधारी लाल चौहान, रतनदेव तिवारी, अखिलेश त्रिपाठी, दिवाकर तिवारी, गौरव सिंह, अपुन सिंह, पिंकू शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इनसेट :- गांव में साधन सहकारी समिति के सचिव भीम सिंह रिटायर हो चुके हैं लेकिन आज भी वह अपने बेटे बृजेश के साथ राशन वितरण में मौजूद रहे।
गांव के प्रधान पति ने बताया कि सचिव और उनके बेटे द्वारा राशन वितरण में व्यापक धांधली की जाती है। गांव की पूजा, गीता, खुशबू, गौरा देवी सहित आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने सचिव और उनके बेटे पर राशन कार्ड बनवाने के लिए 1000 से 1500 रूपये प्रति राशन कार्ड वसूला गया है।सर्वेश ने बताया कि राशन ही नही बल्कि समिति द्वारा वितरित होने वाले उर्वरक, बीज, धान-गेंहूं की खरीद में भी पिता-पुत्र काफी घोटाला कर चुके हैं।
लगभग 01 घंटे तक धैर्य से लोगों की शिकायत सुनने के बाद सांसद प्रतिनिधि ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह गांव के भोले-भाले लोगों से अवैध वसूली और मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी वह स्वयं इन सभी मामलों पर जिलाधिकारी से बात करेंगे। किसी भी हालत में दोषियों को उनके भ्रष्टाचार की सजा मिलेगी।
लिदेहना ग्रंट गांव में कई वर्षों से राशन वितरण समिति द्वारा किया जाता है और तभी से ये समस्याएं हैं वहीं गोंडा लोकसभा से हैट्रिक लगाकर संसद भवन पंहुचे कीर्ति वर्धन सिंह अब जाकर इन समस्याओं के निस्तारण के प्रति सचेत हुएं हैं।
फिलहाल गांव के लोग सांसद प्रतिनिधि को अपने बीच पाकर गदगद दिखाये दिए। बुजुर्ग हजारीलाल ने कहा कि जब जागो तभी सवेरा। सभी जन प्रतिनिधियों को जनता के बीच जाना चाहिए तभी उन्हें आम जनमानस की तकलीफें समझ में आयेंगी।
इन सब मामलों के संबंध में जब मौके पर मौजूद पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार से पूछा गया तो उन्होंने मुंह छुपाते हुए कहा कि सभी बातों का जवाब डीएसओ देंगे।