विशेश्वरगंज बहराइच
थाना क्षेत्र के ग्राम शेखापुर निवासी एक 35 वर्षीय युवक मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था कि थाना क्षेत्र विशेश्वरगंज बॉर्डर पर तुलसीराम पुरवा के पास अचानक किसी जानवर को बचाते समय मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और किनारे लगे लोहे के बंप में जा टकराया, जिससे गंभीर चोटें आईआई |
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम शेखापुर निवासी अजय कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह उर्फ बाबू सिंह दोपहर करीब 3:00 बजे मोटरसाइकिल से अपने घर वापस लौट रहे थे कि अचानक किसी जानवर के आ जाने से गोंडा बहराइच मार्ग के ग्राम तुलसीराम पुरवा के पास संतुलन बिगड़ गया और पुल के बगल लगे लोहे के बंप से जा टकराया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार घर वालों को सूचना दिया, जिस पर गांव के सेवा निवृओ शिक्षक जगरूप सिंह मौके पर पहुंचे और उसे एंबुलेंस के जरिए विशेश्वरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉ पंकज मौर्या ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है, डॉक्टरों के अनुसार मरीज खतरे से बाहर बताया जा रहा है.