बहराइच,
शुक्रवार को क्षेत्र के भवानी प्रसाद मिश्रा जटाशंकर महाविद्यालय में मोबाइल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ,
इस दौरान महाविद्यालय में पिछले वर्ष बीए, बीएससी के 243 छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे थे उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से मोबाइल वितरण कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न हुआ,
इस दौरान विद्यालय के 10 छात्रों जो महाविद्यालय में नियमित छात्र थे उनका नाम मोबाइल वितरण लिस्ट से गायब था, और उन्हें मोबाइल लाइन में बैठे-बैठे शांम हो गई उन्हें मोबाइल न मिलने से वे मायूस होकर घर लौट गए, इस संबंध में महाविद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में कुल 243 छात्र छात्राओं का नामांकन था इन सभी छात्रों को मोबाइल दिया जाना था, किंतु जिलाधिकारी महोदय की ओर से प्राप्त लिस्ट में मात्र 233 बच्चों का ही नाम आया, जिससे 10 छात्रों का मोबाइल वितरण लिस्ट में नाम न होने से उन्हें मोबाइल नहीं दी गई, जिससे छात्र मायूस होकर घर चले गए, उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय से छूटे सभी 10 छात्रों को मोबाइल दिलाया जाने के संबंध में अनुरोध किया जाएगा, छूटे छात्रों को मोबाइल दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया,