रिपोर्ट आचार्य अमरनाथ शास्त्री।
गोंडा थाना को0 नगर में फर्जी जमीन घोटाले के कई दर्जन अभियोग पूर्व में पंजीकृत हुए थे। जिसमें स्थानीय स्तर पर जांच हेतु एस0आई0टी0 टीम का गठन किया गया था तथा फर्जी बैनामें में अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज गोण्डा द्वारा एंटी फ्रॉड सेल का गठन किया गया था। जिसमें 25.11.2022 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के नेतृत्व में थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मास्टरमांइट अभियुक्त बृजेश अवस्थी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
19.04.2023 को थाना को0 नगर द्वारा फर्जी जमीन घोटाले का एक और वांछित अभियुक्त संतोषी उर्फ सन्तोखी को मुखबिर खास की सूचना पर केशवपुर पहड़वा हरवंशपुर घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्त बृजेश कुमार अवस्थी के साथ मिलकर वादिनी सुन्दरपती पत्नी स्व0 सतीश चन्द्र निवासिनी ग्राम पथवलिया थाना को0 नगर जनपद गोण्डा की जमीन जाल-साज व कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी गवाह बनकर जमीन का बैनामा करवाया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-240/16, धारा 419,420,467,468,471,120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत था। उक्त अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ फर्जी जमीन बैनामा कराने के लगभग 10 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त-
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-240/16, धारा 419, 420, 467, 468, 471,120बी भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
01. मु0अ0सं0 240/2016 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोंडा ।
02. मु0अ0सं0 542/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोंडा ।
03. मु0अ0सं0 783/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोंडा ।
04. मु0अ0सं0 905/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोंडा ।
05. मु0अ0सं0 844/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोंडा ।
06. मु0अ0सं0 27/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोंडा ।
07. मु0अ0सं0 41/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोंडा ।
08. मु0अ0सं0 148/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोंडा ।
09. मु0अ0सं0 190/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोंडा ।
10. मु0अ0सं0 258/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोंडा ।
गिरफ्तारकर्ता टीम
01. उ0नि0 महेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।