रिपोर्ट आचार्य अमरनाथ शास्त्री।
अर्यनगर-गोण्डा (ब्लाक रुपईडीह)बताते चलें आपको भी जनपद गोंडा अंतर्गत ब्लॉक रूपईडीह ग्राम पंचायत भैरमपुर निवासी विपिन विहारी मिश्रा 65 वर्षी का आकस्मिक देहांत हो गया सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि स्वस्थ हालत में थे अचानक स्वास्थ्य बिगड़ा आनन फानन में घर व रिसतेदार सभी परिजन गोण्डा हास्पिटल ,,,,,ले गये जहाँ पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मिश्रा बहुत ही मृदुल और सज्जन स्वभाव के थे क्षेत्र में श्री मिश्र जी को सभी आदरणीय कह कर पुकारते थे मिश्रा जी के दो पुत्र थे बडे बेटे का नाम संजय मिश्रा व छोटे बेटे का नाम ननके उर्फ शिव शंकर मिश्रा था उपस्थित सभी लोगों ने पुष्प सुमन श्रद्धांजलि दिवंगत आत्मा को शांति एवम् सदगती प्रदान किया तथा श्री मिश्रा के पवित्र आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया और उनके परिवार को दुःख की इस घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना किया।