रिपोर्ट आचार्य अमरनाथ शास्त्री।
गोण्डा। रेल मंत्रालय भारत सरकार ने रेलवे बोर्ड की सूची में भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव को पूर्वोत्तर रेलवे परामर्श दात्री समिति का सदस्य मनोनीत किया है। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव लगातार चौथी बार पूर्वोत्तर रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य मनोनीत किए गए हैं। गोंडा निवासी पंकज श्रीवास्तव रेल उपभोक्ताओं, कर्मचारियों के हित में समय-समय पर अपनी आवाज बुलंद करते रहते हैं और रेल मंत्रालय को योग्य सुझाव देते रहते हैं जिन पर त्वरित कार्रवाई भी होती है। विगत वर्षों में दिल्ली जाकर रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड को ज्ञापन एवं सुझाव दिए, योग्य सुझावों पर त्वरित कार्यवाही हुई। रेल मंत्रालय भारत सरकार ने पंकज श्रीवास्तव को पूर्वोत्तर रेलवे परामर्श दात्री समिति का सदस्य बनाकर गोंडा ही नहीं संपूर्ण उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है अनवरत चौथी बार रेल मंत्रालय ने विश्वास जताया है। छपरा से लेकर वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ ,बरेली , काठगोदाम,गोंडा तक खुशी का माहौल है, बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।