केजीवीबी बेगमपुर की छात्राओं को मिली टमाटर की सौगात।
बहराइच 26 अप्रैल। मा. मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से ‘‘सही पोषण-देश रोशन’’ थीम के तहत जिले के परिषदीय विद्यालयों में उच्च गुणवत्तापरक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विद्यालयों में पोषण वाटिका स्थापना के प्रति आमजन, अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा स्वश्रम से अपने सरकारी आवास पर जैविक रूप से उगाये गये पौष्टिक टमाटर की सौगात कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय बेगमपुर की छात्राओं के लिए भेंट की है। भेंट किये गये टमाटर का छात्राओं के लिए सूप तैयार किया जायेगा तथा शेष टमाटर को सब्जियों में प्रयोग किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा केजीवीबी बेगमपुर की छात्राओं के लिए तीसरी बार सब्जियां भेंट की गयी।
डीएम ने डॉ. चन्द्र ने कहा कि पोषण वाटिका स्थापना का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा विभिन्न विटामिंस व मिनरल से भरपूर साग सब्ज़ियों का प्रयोग बच्चों से कराया जाय। डीएम ने कहा कि पौष्टिक सब्ज़ी से युक्त संतुलित आहार से जहां बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होगा वहीं जिले को कुपोषण की समस्या से भी निजात मिलेगी। डीएम डॉ. चन्द्र ने गोवंश के गोबर शत-प्रतिशत प्राकृतिक रूप से उगाये गये आर्गेनिक टमाटर खण्ड शिक्षा अधिकारी चित्तौरा राज किशोर व शिक्षक देवेन्द्र को केजीबीवी बेगमपुर की छात्राओं हेतु भेंट किया। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की उदारता को देखते हुए कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय बेगमपुर की वार्डेन व अध्यापिकाओं के नेतृत्व में छात्राओं ने जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।