प्रसार भारती ने बहराइच के अधिकारी को किया सम्मानित।
रिपोर्ट अभिनय कुमार त्रिपाठी।
महसी बहराइच। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के100वें एपिसोड के कांक्लेव में बीडीओ महसी हेमंत यादव शामिल हुए जहां प्रसार भारती की ओर से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रसार भारती की तरफ से उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर, किरण बेदी आमिर खान, रवीना टंडन समेत अन्य हस्तियां मौजूद रहीं।हेमंत यादव द्वारा बाराबंकी जिले के फतेहपुर ब्लॉक में तैनाती के दौरान कल्याणी नदी के पुनरुद्धार व कोरोना काल में प्रदेश से लौटे मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराए जाने की दिशा में बेहतर प्रयास किए गए थे इससे प्रभावित होकर प्रधानमंत्री जीने 28 जून 2020 को मन की बात कार्यक्रम में इसका जिक्र कर इस कार्य की प्रशंसा की गई थी देश के विकास समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले देश के 20 लोगों को प्रसार भारती की तरफ से आमंत्रित किया गया था नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में गुरुवार को आयोजित विशेष कार्यक्रम में बीडीओ महसी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।राजनीतिक पुरोधाओं ने कार्यक्रम में आमंत्रित सदस्यों के साथ उनके अनुभवों को साझा किया।बीडीओ महसी हेमंत कुमार यादव ने फोन पर बताया कि कि उन्हें बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है इस कार्यक्रम में शामिल होकर सम्मानित होना उनके लिए सौभाग्य की बात है ।