रिपोर्ट-नितिश कुमार तिवारी
श्रावस्ती
दहेज प्रथा के खिलाफ कानून को अमल में आये दशकों बीत गए हैं, लेकिन आज भी दहेज के लिए देशभर में कई महिलाओं की जान दहेज के लालचियों के हत्थे चढ़ जाती है। पुलिस और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद दहेज प्रथा और उत्पीड़न के मामलों में वृद्धि हो रही है।
ताज़ा मामला श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के रतन पुरवा गाँव का है जहाँ पर रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद शव को सुपुर्द- ए- खाक भी कर दिया गया।जिसपर सोमवार को मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल मल्हीपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी संजू पुत्री जगदीश प्रसाद उम्र 20 वर्ष की शादी दो वर्ष पूर्व में रतन पुरवा गाँव निवासी युवक के साथ जयमाल के जरिए जंगल दास बाबा की कुटी को साक्षी मानकर हुई थी। मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वाले कुछ समय से दहेज के रूप में दो लाख रुपये और एक अपाची बाइक की मांग कर रहे थे। लेकिन मायका पक्ष गरीबी के कारण दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थ था, जिसके चलते संजू को ससुरालियों की खरी-खोटी बातों के साथ मारपीट भी खानी पड़ती थी। जिसके बाद रविवार को पीड़ित अपनी बहिन के घर जाकर जानकारी की तो विपक्षी दलों के लोगों ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा कि तुम यहाँ से चले जाओ नहीं तो तुझे भी जान से मारकर जला देंगे वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पता चला कि कल विवाहिता को मारकर उसके शव को सुपुर्दे खाक कर दिया है। तभी पीड़ित ने विजय यादव पुत्र विश्व राम उर्फ ननके उम्र 25 वर्ष, कुलेराज पुत्र विश्व राम उम्र 30 वर्ष, विश्व राम पुत्र अज्ञात उम्र 50 वर्ष, ननकई पुत्री विश्व राम उम्र 18 वर्ष व विश्व राम की पत्नी अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।