बकरी चराने के दौरान गर्मी लगने पर स्नान करने गया युवक.l
बहराइच, कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक बकरी चराने गया। गर्मी लगने पर वह नदी में स्नान करने लगा। पैर फिसलने से वह नदी में डूब गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक युवक का पता है चल सका।
जिले के कोतवाली मूर्तियां अंतर्गत ग्राम पंचायत हरखापुर निवासी फैशन (20) पुत्र चुन्ना कुरैशी शनिवार सुबह 10 बजे बकरियों को घास चढ़ाने के लिए नदी के तट पर गया। बकरियों को घास चढ़ाने के दौरान युवक हरखापुर सेमरी घटही के बीच स्थित धोबिया घाट नदी में गर्मी लगने पर स्नान करने चला गया। स्नान करते समय पैर फिसलने से युवक गहरे पानी में चला गया। आसपास के लोगों की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे तो मौके पर चप्पल मिला। इस पर परिवार के लोग रोने लगे। सभी ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है। लेकिन डेढ़ घंटे बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है। प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।