रिश्तेदारी से वापस घर जाते समय हुआ हादसा.
बहराइच,। रानीपुर क्षेत्र से रिश्तेदारी से वापस अपने घर जा रहे महिलाओं के ई रिक्शा और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो मासूम बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम मोगरिहा निवासी मनोरानी (34) पत्नी मनीराम रिश्तेदारी में रानीपुर थाना क्षेत्र के कारीडीहा गांव गई थी। शनिवार को वाह गांव से बस द्वारा शहर के हुजूरपुर बस स्टैंड पहुंची। इसके बाद वह शाम पांच बजे ई रिक्शा पर बैठकर झींगहाघाट बस स्टैंड के लिए रवाना हुई। कोतवाली देहात के हुजूरपुर बस स्टैंड से थोड़ा आगे ई-रिक्शा और कार में भिड़ंत हो गई। इसके बाद ई रिक्शा पलट गया। जिससे मनोरानी, ई रिक्शा सवार मोगरिहा गांव निवासी बालिका मधु पुत्री रामचंद्र और मोनिका पुत्री राजेंद्र घायल हो गईं। दुर्घटनाग्रस्त कार से ही घायलों को जिला अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में महिला की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल मासूम बच्चों का इलाज चल रहा है। कोतवाल आरके पांडे ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दोनों वाहन कब्जे में ले लिया गया है।