अनूप मिश्रा।
जनपद बहराइच | बीते दिनों पयागपुर नगर पंचायत चुनाव संपन्न हुआ जिसकी मत गणना आज सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई और शाम 6:00 बजे तक चलती रही जिसमें पयागपुर नगर पंचायत के विभिन्न प्रत्याशियों के बीच वोट प्रतिशत का आंकड़ा लगातार उतार चढ़ाव के बीच चलता रहा तथा 15 वार्डों के विभिन्न सभासदों के बीच खींचतान जारी रही सुबह जब 8:00 बजे से नगर पंचायत चेयरमैन एवं सभासद पद के लिए मतगणना शुरू हुई तो पहले ही राउंड में सपा प्रत्याशी विपिन श्रीवास्तव ने बढ़त बना लिया यही बढ़त अंतिम चरण तक चलता रहा वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सत्यवती मिश्रा अंतिम राउंड तक दूसरे स्थान पर बढ़त बनाती रही तथा भाजपा प्रत्याशी सीमा सिंह अंतिम राउंड तक तीसरे स्थान पर बढ़त बनाया | कुल मिलाकर 6 राउंड तक मतगणना हुई | मतगणना के दौरान हर राउंड में सपा के प्रत्याशी ने काफी वोटों के अंतर से लगातार बढ़त बनाए रखा जिससे अन्य पार्टी के प्रत्याशियों से लगातार वोटों का अंतर बनाए रखने से सपा प्रत्याशी विपिन श्रीवास्तव ने नगर पंचायत पयागपुर चेयरमैन के पद पर 4421 वोटों से निर्दलीय प्रत्याशी सत्यवती मिश्रा तथा 5103 वोटों से भाजपा प्रत्याशी सीमा सिंह से बढ़त बनाकर विजय हासिल किया दूसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी सत्यवती मिश्रा रही तथा तीसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी सीमा सिंह रही | वहीं सपा प्रत्याशी विपिन श्रीवास्तव को कुल 7233 मत मिले तथा निर्दलीय प्रत्याशी सत्यवती मिश्रा को 2812 मत मिले और बीजेपी प्रत्याशी सीमा सिंह को 2130 मत मिले | प्रशासन की कड़ी देखरेख में मतगणना का काम सुचारू रूप से चलता रहा कहीं पर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना आने पाई तथा बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल के अंदर आने नहीं दिया गया | एसडीम पयागपुर दिनेश कुमार ने लगातार मतगणना स्थल का निरीक्षण करते रहे तथा जितनी भी टेबल लगाई गई थी मतगणना करने के लिए सभी पर कड़ी नजर रखी गई | नगर पंचायत चुनाव पयागपुर में सपा प्रत्याशी विपिन श्रीवास्तव की जीत से सपाइयों ने खुशी जाहिर किया |