उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरियावा, मे विकास क्षेत्र के एआरपी राजेश कुमार मिश्र के द्वारा विद्यालय का सहयोगात्मक अनुश्रवण किया गया l जिसमे उन्होंने बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता, कक्षा शिक्षण, पुस्तकालय, भाषा, गणित की उपचारात्मक शिक्षण, बेस लाइन आकलन तथा प्रभावी कक्षा शिक्षण की बारिकियों को परखा , साथ ही साथ विद्यालय मे सहायक शिक्षण सामग्री के उपयोग के बारे मे बच्चों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की l
एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने , सक्रिय पुस्तकालाय , लर्निंग कार्नर, के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की, सहयोगत्माक अनुश्रवण के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लता चतुर्वेदी, सहायक अध्यापक मुकेश कुमार कवात्रा , अनुदेशक अभिमन्यु त्रिपाठी व अवधेश वर्मा , विद्यालय की रसोइया व प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद रहे l