बहराइच
बिशेश्वरगंज के बस स्टॉप निवासी भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आनन्द पाण्डेय के छोटे भाई शिवानन्द पाण्डेय ने SSC CGL की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। परीक्षा में ऑल इंडिया 351 रैंक लाकर शिवानन्द विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर बने।
उल्लेखनीय है कि शिवानन्द शुरू से ही काफी प्रतिभावान रहे हैं और कई प्रतियोगी परीक्षाएं पास की है। वर्तमान में शिवानन्द रक्षा मंत्रालय में ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं।
शिवानन्द की शुरुआती शिक्षा हाईस्कूल रामानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमराई से, इंटरमीडिएट सरस्वती विद्या मंदिर गोण्डा व स्नातक की पढ़ाई एमएलके बलरामपुर से हुई।
शिवानन्द ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों के साथ साथ अपने शुभचिंतकों को दिया। और क्षेत्र के युवाओं से धैर्य के साथ अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की अपील की।
उनकी इस सफलता से उनके पिता जय प्रकाश पाण्डेय सहित उनके परिवार व शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है।