बहराइच नगर पालिका परिषद बहराइच के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बुधवार को वेतन न मिलने के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने नगर पालिका से डीएम कार्यालय तक मार्च निकाला.इसके बाद नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. सभी ने वेतन दिलाने की मांग की. नगर पालिका में आउटसोर्सिंग से सैकड़ों कर्मचारियों की तैनाती है. इनमें सफाई कर्मी, जलकल, प्रकाश, रोड गैंग, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य पटल पर कर्मचारी तैनात हैं. सभी समय से काम भी कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के शाखा अध्यक्ष राकेश कुमार बाल्मीकि ने कहा कि 11 माह से सभी कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. तीन माह पहले हुए धरना प्रदर्शन के दौरान अधिशासी अधिकारी ने दो माह बाद सभी को वेतन दिलाने की बात कही थी. लेकिन समय अवधि पूरी होने के बाद भी वेतन नहीं दिया गया है. ऐसे में सभी कर्मचारी मजबूरी में सड़क पर उतरने को बाध्य हुए हैं. सभी ने नगरपालिका के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इसके बाद कलेक्ट्रेट डीएम कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की. नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाने की मांग की.