सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के मेधावी छात्र-छात्राओं को डीएम व एसपी ने किया सम्मानित।
बहराइच 17 मई। सी.बी.एस.ई. व आई.सी.एस.ई. बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2023 में जिले के प्रत्येक विद्यालय के उत्कृष्ट अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के 03-03 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने 66 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व शब्दकोष भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक तेज प्रताप सिंह व उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने सभी मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा बच्चों की सफलता के पीछे अभिभावकों व गुरूजनों के सहयोग की भी सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि आज के कम्पटीशन युग में अपने को कड़ी मेहनत के लिए तैयार करें। सभी छात्र-छात्राओं को सीख दी गयी कि हमेशा सकारात्मक सोच के साथ अपने लिए बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुट जायें। सभी वक्ताओं ने कहा कि इतिहास गवाह है कि हमेशा कोशिश करने वालों की ही जीत होती है।
समारोह को सम्बोधित करते हुए डीएम व एसपी ने कहाकि आकांक्षात्मक जनपद में रहते हुए यह उपलब्धि हासिल करना एक अलग मायने रखता है। डीएम व एसपी ने बच्चों से कहा कि जब आप अपनी पढ़ज्ञई पूरी करके समाज में ऊंचा स्थान प्राप्त करें तो जिले को कतई भूलें नहीं बल्कि आप जहां भी रहे जिले के विकास में अपना रचनात्मक सहयोग ज़रूर दें। डीएम व एसपी ने बच्चों से कहा कि अच्छे इंजाम के बगैर अच्छी शुरूआत का कोई फायदा नहीं। वक्ता द्वय ने कहा कि हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में उत्कृष्ट अंकों के साथ उत्तीर्ण होना एक बहुत अच्छी शुरूआत है परन्तु आप सभी को लक्ष्य प्राप्त करने तक अपनी उर्जा बनाएं रखना होगा। समारोह को सम्बोधित करते डीआईओएस व उप निदेशक कृषि ने भी सफल छात्र-छा़त्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किये।
समारोह के दौरान सी.बी.एस.ई. व आई.सी.एस.सी. बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टर परीक्षा 2023 में गुरू कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल तेजस खन्ना, वर्तिका अग्रवाल व हर्षित चौरसिया को हाईस्कूल तथा इण्टर में तनमय सत्याज द्विवेदी, लक्ष्य कोठारी व त्रुशा सिंह, बुद्धा पब्लिक स्कूल की ग्रेसी सिंह, अक्षिता शुक्ला व प्रवेश कुमार यादव को हाईस्कूल तथा इण्टर में साहिल श्रीवास्तव, आयुषी तिवारी व स्वर्णिमा मिश्रा, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल की विनार्मा अग्रवाल, तहज़ून अहमद व अदीबा अतीक को हाईस्कूल तथा इण्टर में अनिकेत पोद्दार, निष्ठा पोद्दार व आस्था चौधरी, एम्स इण्टरनेशनल स्कूल अस्तित्व निशात, आशुतोष गुप्ता व त्रिशा पाठक को हाईस्कूल तथा इण्टर में खुशी अग्रवाल, शुभी अग्रवाल व शिवांश मोदनवाल को सम्मानित किया गया।
सन्त पथिक विद्यालय के सोनू वर्मा, नितेश कुमार मौर्या व अक्षत सिंह को हाईस्कूल तथा इण्टर में श्रमि अग्रवाल, अर्पिता गुप्ता व निहारिका मौर्या, एपेक्स इण्टरनेशनल स्कूल के अब्दुल रहमान, तैब शकील व फरीहा रहमान को हाईस्कूल तथा इण्टर में मोहम्मद कामरान, दिव्यांशी श्रीवास्तव व मोहम्मद शाकिब, पायनियर पब्लिक स्कूल के सनोबर अमीर, अलफैज़ व हकीम अहमद, ग्लोबल स्कूल ऑफ लर्निंग रिसिया की नाज़िशर सिद्दीकी, सत्यम यादव व नूर अहमद खान, जवाहर नवोदय विद्यालय अक्ष्यलेन्द्र प्रताप सिंह, अंशुमान मिश्रा व अमन शर्मा को हाईस्कूल तथा इण्टर में अंशुमान सक्षम, सत्य कुमार व अभिषेक कुमार पाण्डेय, सेन्ट पीटर्स इण्टर कालेज नानपारा के नैतिक श्रीवास्तव, शाद शकील व इफ्रा खबीर को हाईस्कूल तथा इण्टर में दिवांशु मिश्रा, अंश चौधरी व अक्षत अग्रवाल, बैरोज़ ब्लू बेल्स इण्टर कालेज भुवन भास्कर त्रिपाठी, लारैबा सगीर व राजवीर सिंह को हाईस्कूल तथा इण्टर में आंशिकी भारद्वाज, ज्योति यादव व दिव्या कश्यप तथा एस.डी.ए. इण्टर कालेज के आदित्य रस्तोगी, स्पर्श गुप्ता व शिवांश शर श्रीवास्तव को हाईस्कूल तथा इण्टर में अनुराग महेश्वरी, असफिया बानों व मोहम्मद अर्सलान शाकिब को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज आर.पी. सिंह, बहराइच उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी बृजमोहन मातनहेलिया, कुलभूषण अरोड़ा, शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, शिक्षण स्टाफ, छात्र-छात्राओं के अभिभावक, मेधावी छात्र-छात्राएं तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Related Stories
December 6, 2024