जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों के साथ की बैठक।
अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के दिये गये निर्देश
बहराइच 17 मई। आगामी 21 मई 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के दृष्टिगत मा. जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मा. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण एवं सचिव/नोडल अधिकारी लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच विराट शिरोमणि की उपस्थिति में सिविल कोर्ट सभागार में समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण व अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण व अन्य न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में वादों को चिन्हित कर उनका आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 21 मई 2023 को निस्तारण किया जाय। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा जन सामान्य से अपील की कि 21 मई 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में वादों को नियत करवाकर सुलह-समझौता के माध्यम से निस्तारित करवाये और उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाये। इसके अलावा सचिव/नोडल अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शिरोमणि ने वादकारियों व जन सामान्य से अपील की है कि 21 मई 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों को नियत कराकर सुलाह समझौता के माध्यम से निस्तारित कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाये।