बकाया राजस्व रू. 3.11 लाख की हुई वसूली
10 उपभोक्ताओं के विरुद्ध की गयी एफआईआर की कार्यवाही
बहराइच 17 मई। उपखण्ड अधिकारी आनन्द सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुपालन में जनपद बहराइच के शहरी क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र गुल्लावीर, डीजल पावर हाउस से पोषित 11 के.वी. टाउन नं 7 एवं घंटाघर फीडर की प्रातः 06 बजे ‘मार्निंग मास रेड’ अभियान अन्तर्गत विभागीय टीम द्वारा संयुक्त रूप से संघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। चेकिंग टीम में अवर अभियन्ता गुल्लावीर, दरगाह, बक्शीपुरा एवं उप निरीक्षक बिजलेन्स व अन्य कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से विद्युत उपभोक्ताओं के संयोजनों की चेकिंग की गयी।
उन्होंने बताया कि चेकिंग कार्यवाही में बकायेदार उपभोक्ताओं के बकाया धनराशि रू. 4.42 लाख के नौ अदद संयोजन को विच्छेदित एवं बकायेदार उपभोक्ताओं से रू. 3.11 लाख की राजस्व वसूली की कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त 10 अदद विद्युत चोरी के संलिप्त उपभोक्ताओं रियाज अली पुत्र रहमतुल्लाह निवासी छावनी, बकरी बाजार, छावनी निवासी समीउल्लाह पुत्र अब्दुल रहमान, ताज मोहम्मद पुत्र नान्हू, सारिक पुत्र स्व. यूनुस व छोटू पुत्र लल्लन, कासिमपुरा निवासी अभिषेक पुत्र प्रेम कुमार, निजामुल हसन पुत्र स्व. अहमद हसन, कमर अहमद पुत्र लल्लन व श्रीमती फरीदुन उपभोगकर्ता बाबू पुत्र रमजान तथा छावनी नेशनल कोचिंग निवासी शब्बीर हुसैन पुत्र गुलाम हुसैन के विरुद्ध एफआईआर की कार्यवाही की गयी है।