थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनियावां स्थित पुलिस चौकी में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु ग्रामीणों के द्वारा सीताद्वार से जल भर कर के बभनियावां पुलिस चौकी पर नवनिर्मित व स्थापित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एज विधिवत पूजन पाठ किया गया ,जिसमें उपस्थित सभी ग्रामीण सीताद्वार झील से कलश यात्रा उठाकर नवस्थापित शिव मंदिर तक यात्रा समाप्त की, इसके बाद पुरोहित के माध्यम से तीन दिन से विधिवत पूजन पाठ कार्यक्रम संपादित किया गया।
चौकी प्रभारी अमरनाथ मिश्र व ने बताया कि शुभ मुहूर्त में 23 मई दिन मंगलवार से 25 मई दिन गुरुवार तक पूजन पाठ लगातार चलता रहा इसके बाद शाम को विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कराई गई, तदोपरांत आम जनमानस के लिए जलाभिषेक व पूजा पाठ करने के लिए उद्घाटन कर दिया गया, पूजन – पाठवा कलश कार्यक्रम में शिक्षक नेता व जिला मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजेश कुमार मिश्र, राधेश्याम मिश्र, दीपेंद्र, सुनील त्रिपाठी ,प्रवेश कुमार मिश्र, उमेश कुमार, राम अक्षयबर, पूजा राम , राम जी शुक्ला, लल्लन अखिलेश, अनिल, श्रवण , दूध नाथ, विभूति प्रसाद, दयाराम, रजनीश, व अन्य भक्तजन मौजूद रहे l