अमृत स्वरूप रिपोर्ट आमिर बहराइच।
जिला कारागार में अर्थ दंड के अभाव में जेल की सजा काट रहे दो सिद्ध दोष बंदियों को बुधवार को रिहा कराया गया। इनर व्हील की टीम ने दोनों बंदियों का तीन हजार रूपये जमा किया। जिस पर उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। बहराइच जिला कारागार में सिद्ध दोष बंदी राजू उर्फ जमालुद्दीन पुत्र रज्जाक और शकील उर्फ छोटकऊ पुत्र बाऊर निरुद्ध चल रहे थे। उनकी सजा पूरी होने के बाद भी अर्थ दंड के अभाव में जेल से रिहाई नहीं मिल रही थी। इसकी सूचना इनर व्हील के सदस्यों को हुई तो बुधवार को टीम की अध्यक्ष ममता केडिया, अंजू सिंह, संध्या गोयल, हेमा निगम, मंजुला पांडेयऔर नीलम गोयल पहुंची। टीम के सदस्यों ने तीन हजार रूपये जिला कारागार को अदंड का जमा किया। इसके बाद दोनों को जेल से रिहा कर दिया गया। इसके बाद टीम ने जेल में निरुद्ध महिला बंदियों और उनके बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राजेश यादव, कारापाल आनंद कुमार शुक्ल, डिप्टी जेलर देवकांत वर्मा, शेषनाथ यादव, अनीता सक्सेना, अजय कुमार मौजूद रहे।