अमृत स्वरूप। Anup Mishra
पयागपुर नव सृजित नगर पंचायत पयागपुर के परिसर में अध्यक्ष और सभासद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।शपथ ग्रहण समारोह में सबसे पहले नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष विपिन उर्फ बालेन्द्र श्रीवास्तव को उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने शपथ भारतीय संविधान के तहत दिलायी । तत्पश्चात विभिन्न वार्डों के सभासदों ने भी संविधान के तहत शपथ ग्रहण किया और शपथ ग्रहण पत्र पर सभी लोगों ने अपने अपने हस्ताक्षर किए ।शपथ ग्रहण करने के बाद उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने शपथ ग्रहण पत्र पर हस्ताक्षर किया जिससे नगर पंचायत चैयरमैन के साथ सभासद को मिलाकर नगर पंचायत पयागपुर की कार्यकारिणी अपने अस्तित्व में आ गई।अब नगर पंचायत पयागपुर के विकास की जिम्मेदारी जनता ने लोगों के हाथों में सौंप दिया है । उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी लोग मिलकर नगर पंचायत पयागपुर को अच्छा बनायेंगे और सरकार की नीतियों को बखूबी लागू किया जाएगा । जनता की सभी समस्याओं को दूर करना हमारी धेययता रहेगी । अपनी समस्या को लेकर तहसील पर आएं उनका समाधान प्राथमिकता देकर दूर कराया जायेगा । ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं । नगर पंचायत चैयरमैन विपिन उर्फ बालेन्द्र श्रीवास्तव ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल सभासदों का माला पहनाकर स्वागत किया ।नगर पंचायत चैयरमैन विपिन श्रीवास्तव ने उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार तथा अधिशासी अधिकारी राम जनक तिवारी पयागपुर को बुके देकर स्वागत किया ।प्रखर गुप्ता और शिखर गुप्ता ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर शपथ ग्रहण समारोह को गुंजायमान कर दिया जिससे इस समारोह में शामिल सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया । शपथ ग्रहण समारोह में 15 में से कुल 9 सभासद ने शपथ ग्रहण किया । नगर पंचायत चैयरमैन विपिन श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि आपके हर एक बात पर खरा उतरूंगा । शासन द्वारा जो सुविधाएं फ्री है वह फ्री में मिलेगी कोई भी कर्मी जनता से काम के बदले रुपया नही लेगा । हम दोनों लोग आप लोगों की सहायता के लिए हर समय उपल्ब्ध रहेंगे । विकास चहुमुखी होगा, विकास सभी के द्वार पर उपस्थित रहेगा । शपथ ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता के दौरान नगर पंचायत चेयरमैन विपिन श्रीवास्तव ने कहा कि जनता को किसी भी कीमत पर परेशान नहीं होने दिया जाएगा 19 मजरों में संपूर्ण विकास कार्य किया जाएगा। जल निकासी प्रमुख समस्या है इसका समाधान अवश्य किया जाएगा ।दूसरी समस्या छुट्टा जानवरों की है तथा नगर पंचायत को भ्रष्टाचार से मुक्त कराया जाएगा । इस अवसर पर पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव , रमेश कुमार गौतम, कृष्ण कुमार ओझा, पूर्व जिला अध्यक्ष सपा राम हर्ष यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भगत राम मिश्रा, बसंत सिंह , मैन बहादुर सिंह पूर्व प्रवक्ता के बी इंटर कॉलेज , मालिक राम शर्मा, राम जी यादव , राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, अधिशासी अधिकारी राम जनक तिवारी पयागपुर, भूपगंज चौकी इंचार्ज दिनकर शुक्ला सहित तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे ।