ग्राम पंचायतों में संचालित हुआ “ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तीकरण अभियान”
जनपद बहराइच 29 मई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिले के समस्त अवशेष पात्र कृषकों को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में 22 मई से 10 जून 2023 तक आयोजित होने वाले “ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तीकरण अभियान” अन्तर्गत ब्लाक चित्तौरा के न्याय पंचायत सोहरवा की ग्राम पंचायत मीरपुर कस्बा उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह एवं वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए सुधाकर शुक्ला तथा तहसील महसी अन्तर्गत आयोजित शिविर का वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए पंकज कुमार द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नामित कर्मचारियों द्वारा उपस्थित कृषकों की के अभिलेखों का परीक्षण, अपंजीकृत कृषकों का पंजीकरण आदि कार्य सम्पादित किये जा रहा था। निरीक्षण के दौरान सभी ग्रामों में कृषि, राजस्व व अन्य विभाग के अधिकारियों तथा ग्राम प्रधान आदि उपस्थित मिले तथा कृषकों के द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे अभिलेखों के आधार पर किसान सम्मान निधि लाभ से वंचित कृषकों का डाटा एकत्र करते हुये मौके पर ही समाधान की कार्यवाही की जा रही थी। शिविर आयोजन की श्रृंखला में देर शाम प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के 136 ग्रामों में आयोजित शिविर में 3271 कृषकों का विवरण प्राप्त करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गयी। जनपद के ग्रामों में आयोजित शिविरों की निगरानी नामित अधिकारियों के अतिरिक्त जनपद स्तर पर कार्यालय द्वारा भी निरन्तर मानीटरिंग की जा रही है।
उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही द्वारा अवगत कराया गया कि शासन एवं डीएम द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनपद के ग्रामों में अवशेष छूटे हुये किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित करने हेतु वृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आयोजित शिविरों का प्रतिदिन जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण/सत्यापन किया जा रहा है, जिसके आशातीत परिणाम प्राप्त हो रहे है।