*उन्नाव में होगा विशाल कार्यक्रम*
*मेघावी क्षत्राओ को किया जाएगा सम्मानित*
*उन्नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर ग्राम भोटवा खेड़ा में 17 जून 23 को होगा कार्यक्रम*
*उप मुख्यमंत्री मा0 बृजेश पाठक जी द्वीप प्रज्वलित कर करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ*
*गौ गीता गंगा रक्षा मंच के संरक्षक है माँ0बृजेश पाठकजी*
*गौ गीता गंगा रक्षा मंच के तत्वाधान में अयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम*
*गौ गीता गंगा रक्षा मंच के राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तर के समस्त पदाधिकारीयो सहित कार्यकर्ताओ का रहेगा जमावड़ा*
*भाजपा के अनेक दिग्गज नेता भी कार्यक्रम में देंगे अपनी गरिमामयी ऊपस्थिति*
*टीवी कलाकार अन्नू अवस्थी भी प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम*
*राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ गीता गंगा रक्षा मंच बी0के0मिश्र ने दी जानकारी*
मुख्य आयोजक राष्ट्रीय सचिव मनोज कश्यप कार्यक्रम स्थल आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे 257और 258के एम के बीच में ग्राम भोठवा खेड़ा थाना आसीवन जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश समय सायं सात बजे से मां की इक्षा तक इसी कड़ी के बीच
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जी
उन्नाव की जिला अधिकारीअपूर्वा दुबे जी
तथा उपस्थित सभी गण मान्यों द्वारा 9मेधावी छात्राओं को किया जाएगा सम्मनित