प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के द्वारा आयोजित के डी सिंह बाबू स्टेडियम में तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बहराइच के सूर्या ताइक्वांडो अकैडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर तीन स्वर्ण,चार रजत,व दो कास्य पदक जीत कर ज़िले का नाम रोशन किया,जिसके उपलक्ष्य में पदक विजेता खिलाड़ी,दीपांशु तिवारी,हिमांशु भारती,अर्थव पांडेय,हर्षित तिवारी,उत्सव तिवारी,प्रशांत सिंह,हार्दिक उपाध्याय,के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी,विशेष शाही,समृद्ध पांडेय,गौरव सिंह,को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के महासचिव राजकुमार,तथा,जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष राईस,व सचिव आलोक कुमार सिंह के साथ खेल अधिकारी,रंजीत कुमार,व भारतीय खेल प्राधिकरण के मुख्य ताइक्वांडो पदाधिकारी,दीपक पंत, सुजीत बघेल,तथा अन्य खेल पदाधिकारियों ने खिलाडियों के प्रदर्शन कि सराहना कर शुभकामनाएँ व बधाई देते हुए,जिला ताइक्वांडो संघ के कोषाध्यक्ष व मुख्य प्रशिक्षक सूर्य प्रकाश पांडेय को टीम के साथ सम्मानित कर सदैव ताइक्वांडो खेल को प्रगति कि दिशा मे बढ़ाते रहने के लिए प्रेरित किया।