विशेश्वरगंज बहराइच,
बुधवार को विकासखंड विशेश्वरगंज के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस खंड विकास अधिकारी सर्वेश तिवारी के देखरेख में संपन्न हुआ, इस अवसर पर क्षेत्र के प्रशिक्षित योग गुरु ज्ञान प्रकाश की ओर से योगाभ्यास कराया गया,
इस अवसर पर विकासखंड के तमाम अधिकारी व कर्मचारी के अलावा क्षेत्र के तमाम महिला व पुरुष वर्ग के लोगों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, इस दौरान प्रशिक्षित योग गुरुद्वारा अनुलोम विलोम, वज्रासन, योगासन, शीर्षासन, गरुड़ासन, मयूरासन, पद्मासन सहित कई क्रियाओं का अभ्यास कराया, योग गुरु ने कहा कि योग करने से तमाम प्रकार की बीमारियों अपने आप ठीक हो जाती है, इसके लिए नियमित सभी लोगों को योग करना चाहिए, जिससे मानसिक एवं शारीरिक दुर्बलता एवं तमाम प्रकार के रोगों से निजात मिलती है, इस अवसर पर विकास खंड के कर्मचारियों में प्रभारी एडीओ पंचायत अरुण कुमार पांडे, वरिष्ठ लिपिक सौरभ श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारियों में लक्ष्मी नारायण, भूपेंद्र तिवारी, सुशील कुमार, सुनील कुमार, महावीर मंडल, सतवंत सिंह, प्रवीण कुमार अर्जुन कुमार, सुरेंद्रनाथ पाठक सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर में योगाभ्यास कर कार्यक्रम को सफल बनाया, इसी प्रकार क्षेत्र के विद्यालयों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने का समाचार है,