
9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महिला एवं बाल विकास संस्थान द्वारा योग से निरोग रहने का लिया संकल्प।
अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
नौंवे विश्व योग दिवस के मौके पर महिला एवं बाल विकास संस्थान द्वारा जनपद बहराइच के सारे ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में योग दिवस मनाया गया जिसमें संस्था द्वारा बताया गया कि योग सेहत के लिए कितना जरूरी है और यह भी बताया गया जैसे हमारे लिए पानी जरूरी है उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग भी जरूरी है योग से ना केवल हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है बल्कि एक अलग तरह की खुशी भी देता है जिससे हमें पूरा दिन अपने को मजबूत और अच्छा फील करते हैं योग से ही निरोग रह सकते हैं योग दिवस के शुभ अवसर पर ब्लाक प्रमुख सचिव जल समिति के सदस्य व पानी समिति की महिला भी मौजूद रहे जिसमें गांव के बच्चों ने बड़ों ने भी हिस्सा लिया सभी लोगों ने शपथ लिया कि रोज योगा करने का जिसमें संस्था में नीलू, राजेश, दुल्हे राजा,रोहित अनुज,रीता,शकीला,शबनम,नंदनी,धर्मेंद्र व अन्य लोग मौजूद रहे।