अमृत स्वरूप बहराइच/अनूप मिश्रा।
गुरूवार को थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी धनुही अंतर्गत ग्राम पंचायत जोकहा के मजरा अंबरदास पुरवा में चोरी कर दो गोवंश की हत्या कर दी गई थी।
उक्त मामले में क्षेत्र की आम जनता व ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए, अंततः पुलिस ने देर शांम चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3/8 गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया, और शुक्रवार को आरोपियों को पकड़कर उन्हें जेल भेजा दिया है,
थानाध्यक्ष अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम में चौकी प्रभारी रामदेव, कांस्टेबल जनार्दन यादव, सुनील कुमार, चंद्र प्रकाश गुप्ता, संदीप चौहान व अक्षय कुमार यादव ने घटना में शरीक चार लोगों को क्रमशः हाफिज उर्फ नूर मोहम्मद पुत्र मुसाहीब व शमीम पुत्र जहूर निवासी बंजारन डेरा मझवाबनकट, नईम पुत्र बाबादीन निवासी मुंशीपुरवा मझवाबनकट, शरीफ उर्फ मुहू मुत्र मोहम्मद जुमई निवासी फुटहवा भवानीपुर थाना विशेश्वरगंज को गिरफ्तार कर जेल गया है,