संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से स्टॉक फोर्स का हुआ गठन।
अमृत स्वरूप/प्रभात कुमार पाठक
पयागपुर बहराइच,
पयागपुर तहसील क्षेत्र में आगामी संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान,फाईलेरिया नियंत्रण, नियमित टीकाकरण व अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सफल व सुचारू क्रियान्वयन शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के उद्देश्य से, शुक्रवार को तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक तहसील पयागपुर सभागार में संपन्न हुई। जिस, पर, एसडीएम दिनेश कुमार ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि सभी विभागाध्यक्ष अपनी ग्राम स्तरीय टीम के सहयोग से विशेष जागरूकता अभियान चलाएं शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने हेतु स्वास्थ्य टीम को सहयोग प्रदान करें। आशा और आगनबाड़ी घर-घर जाकर के लोगों को इस अभियान के बारे में जागरूक करें। साथ ही सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी आमजन को संचारी रोग कुष्ठ फाईलेरिया से बचाव के नियमों का पालन करने हेतु पूर्व के अभियान की भांति जागरूक करते रहे , स्वास्थ्य विभाग ग्राम स्तर पर एएनएम आशा आंगनबाड़ी के सहयोग से ग्राम स्तर पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों, पर, टीकाकरण कार्यक्रम को ग्राम प्रधान और कोटेदार के सहयोग से प्रतिरोधी परिवारों को समझा कर उनके बच्चों का जेई टीकाकरण पूर्ण करें,बैठक में चिकित्साअधिकारी नोडल आरआई डॉ अरुण मौर्य ने सभी विभागध्यक्ष द्वारा कार्ययोजनाओं के निर्माण व कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण समय, से, कराने हेतु अवगत कराया,
बैठक का संचालन बीपीएम सीएचसी पयागपुर अनुपम शुक्ल ने किया ,इस दौरानप्रभारी हुजूर पुर,डा आभाष अंकुर श्रीवास्तव, सीडीपीओ दीपा गुप्ता, अनिल पाण्डेय,बीइओ वीरेंद्र नाथ द्विवेदी पयागपुर बीपीएम ममता मिश्रा डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि राहुल निषाद, नीतू मिश्रा,कौशल त्रिपाठी उपस्थित रहे।