धड़ल्ले से काटे जा रहे आम के हरे पेड़ आम के
पेड़ को काटकर ट्रैक्टर पर ले जाते ठेकेदार।
जनपद श्रावस्ती। थाना क्षेत्र सोनवा के अंतर्गत लक्ष्मण नगर पुलिस चौकी के चंद कदम दूरी पर लक्ष्मण नगर चौराहे से गिलौला रोड पर आम की भरी लकड़ी ट्रैक्टर ट्राली से खुलेआम ले जा रहे हैं। हरियाली पर ठेकेदार दिन-रात आरा चला रहे हैं। आम और नीम जैसे प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई जोरों पर हो रही है। आरा मशीनों पर उसकी सौदेबाजी भी हो जाती है। आखिरकार हरे पेड़ों की कटान पर रोक कैसे लगाया जा सकता है। जब आला अधिकारी ही इसमें मिले हो।इलाकों में हरे पेड़ों की कटान हो रही है। कुछ फायदे के लिए मेहरबान वन विभाग व पुलिस के अधिकारी खामोश हैं।कार्रवाई ना होने का पूरा आश्वासन पाकर ठेकेदार आम जैसे प्रतिबंधित पेड़ों का सौदा कर उसे नष्ट कर रहे हैं। काटे जाने वाले हरे पेड़ों की आरा मशीनों पर खरीद का धंधा चल रहा हैं। लंबे समय से हरे पेड़ों की कटान पर कोई कार्रवाई ना होना कटान की सहमति देने का सबसे बड़ा हैं।