एडिटर अमरनाथ शास्त्री
बहराइच: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेजवापुर के अंतर्गत रविवार को पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें रामगढी़ पट्टी, खैराबाजार, बेडनापुर, कीर्तनपुर समेत नेवादा में लगे मेले में आए मरीजों कि जांच कर निःशुल्क दवा दी गई। सीएचसी अधीक्षक डा. अभिषेक अग्निहोत्री ने बताया पांच पीएचसी पर अभी तक 172 मरीजों का इलाज हुआ है। जिसमें एलटी द्वारा मरीजों का मलेरिया,शुगर,बीपी,डेंगू,टाईफाईट कि जांचे हुई है। इस मौके पर डा. आनंद कुमार, डा. इकबाल, एलए अभिषेक त्यागी, एलटी ओमपाल सिंह, फार्मासिस्ट ओम प्रकाश सिंह समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।