जनपद बहराइच। सेमरी गांव में तालाब के किनारे शौच गए युवक पर हमला कर मगरमच्छ ने उसे घायल कर दिया। मगरमच्छ युवक का हाथ चबा गया। आननफानन में लोगों ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया है।
रिपोर्ट कृष्णचंद्र शुक्ला बहराइच।
कोतवाली मुर्तिहा इलाके में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज अंतर्गत सेमरी घटही के सेमरी मलमला गांव में शनिवार की दोपहर को गांव में स्थित तालाब किनारे शौच करने गए युवक पर हमला कर मगरमच्छ उसका हाथ चबा गया। गांव निवासी रामनिवास 18 पुत्र संतराम निषाद तालाब किनारे शौच के लिए गया था जैसे ही उसने तालाब में हाथ डाला तभी मगरमच्छ ने उसका हाथ जबड़े में दबोचकर उसे तालाब में खींच लिया। युवक छटपटाने और शोर मचाने लगा। इस बीच कड़े संघर्ष के बाद मगरमच्छ से युवक ने अपने को छुड़ा लिया लेकिन उसका हाथ मगरमच्छ चबा चुका था। मगरमच्छ और युवक के बीच जान बचाने को लेकर करीब 10 मिनट तक संघर्ष चलता रहा। युवक जैसे ही तालाब से बाहर निकला आसपास के लोग उसे स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए। लेकिन घटना में युवक का बांया हाथ मगरमच्छ खा चुका था। लहूलुहान हालत में लोग उसे सीएचसी मोतीपुर ( मिहीपुरवा ) ले गए। वहीं घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने सूचना वन विभाग को दी है।