विशेश्वरगंज बहराइच,
रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ धीरेन्द्र तिवारी की देखरेख में क्षेत्र के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैना आरोग्य मेले में डॉ कुनाल मिश्रा द्वारा 28 मरीजों का परीक्षण हुआ, वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगवल आरोग्य मेले में डॉक्टर ओपी पाठक की देखरेख में 18 मरीजों की जांच की गई तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदुआ कबीर में डॉक्टर हमीदुल्लाह द्वारा 43 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,
इस दौरान ब्लडप्रेशर, सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार के मरीज रहे, सभी को निशुल्क दवाएं वितरित की गई, डॉ. श्री मिश्रा ने मरीजों से कहा कि बरसात के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए आस-पड़ोस में गंदा पानी इकट्ठा न होने देने की सलाह दी, उन्होंने कहा मौजूदा समय में संचारी रोग के बारे में प्रचार प्रसार चल रहा है जिसे अमल लाते हुए अपने परिवार के लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान रखें,
इस अवसर पर फार्मासिस्ट विजय मिश्रा व अजय त्रिपाठी, एलए विनय कुमार, विजयभान वार्ड बॉय, राकेश कुमार, नीरज सरोज एलटी के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे,