मोबियस फाउंडेशन ने ”विश्व जनसंख्या दिवस’’ के अवसर पर आयोजित जागरुकता रैली में लिया बढ़-चढ़कर भाग
बहराइच, 11 जुलाई, 2023। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या के स्थिरता हेतुु जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। जिनकी शुरुआत 11 जुलाई से रैली आयोजित करके हुई। जिसमें स्वयं सेवी संस्था मोबियस फाउंडेशन भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। ये कार्यक्रम 31 जुलाई तक चलेगें।
इस बार जनसंख्या स्थिरता के सम्बन्ध में जन जागरुकता बढाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा निर्धारित थीम है- ”आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प-परिवार नियोजन को बनाएंगे, खुशियों का विकल्प’’ इस थीम का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरुकता उत्पन्न करना तथा विश्व जनसंख्या दिवस/पखवाडा के आयोजन में मदद करना है।
मोबियस फाउंडेशन ने इस मौके पर पूरे ज़िले में जनसँख्या के बारे में जागरूकता हेतु 100 बैनर लगवाए हैं और साथ में एक होर्डिंग भी लगवाया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में जनसँख्या स्थरीकरण के लिए जागरूकता फैलाई जायेगी। सभी पुरुषों और महिलाओं को जनसँख्या नियंत्रण के बारे में अवगत कराया जाएगा। इसका मूल उद्देश्य ये है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जानकारी हो ताकि वे सर्कार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाकर जनसँख्या स्थरीकरण में योगदान दें।
इस दौरान उपस्थित आशाओं को पुरस्कृत भी किया गया। रैली जिलाधिकारी कार्यालय से शुरू होकर मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय तक पहुंची। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सतीश कुमार सिंह, डी, एच ई ओ, श्री बृजेश कुमार एवं टी एस यू श्री राम बरन सहित अन्य अधिकारीगण व मोबियस फाउंडेशन के अधिकारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि मोबियस फाउंडेशन पिछले कई सालों से ज़िले में जनसँख्या स्थरीकरण के लिए जागरूकता फैला रही है। इसके तहत गर्भ निरोधकों का वितरण किया जा रहा है, प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, स्मार्ट पुरुष बैठकें आयोजित की जा रही हैं और महिला बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं। जिनमें महिला एवं पुरुष कॉउंसलर्स की मदद ले जा रही है। और मॉर्निग आफ्टर पिल का वितरण भी किया जा रहा है।