बच्चों संग जागरूकता रैली निकालती सीएचओ और आशा
सीएचओ ने गांव में निकलवाई विशेष संचारी रोग की रैली
विकासखंड महसी के ग्राम रमवापुर कला में मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण की जागरूकता रैली निकाली गई। गांव में जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया। सीएचओ बर्खा वर्मा ने बताया आशाओं के साथ गांव में जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया,बुखार से बचाव के बारे में जानकारी दी। और लोगों को बताया कि घरों के आसपास साफ-सफाई रखें और गंदा पानी इकट्ठा न होने दें खुली नालियों को ढंकने की व्यवस्था करें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। अगर किसी को कोई दिक्कत होती है तो अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता से संपर्क करें। इस मौके पर गंगा प्रसाद, आशा सोनी मिश्रा,शायरा बानो,बच्चों समेत अन्य लोग मौजूद रहें।